बड़ौदा यूपी बैंक ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी





बहरियाबाद। बड़ौदा यूपी बैंक ने शुक्रवार को क्षेत्र के कबीरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। रीजनल मैनेजर प्रभाकर झपट सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। इसलिए कैम्प लगाकर विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना हमारा कर्तव्य है। योजनाओं का लाभ आवश्यक कागजात उपलब्ध कराकर आसानी से ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इसके पूर्व बहरियाबाद के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने किसानों एवं पशुपालकों को केसीसी योजना, बचत, चालू, सावधि जमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, वाहन ऋण, आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण, प्रतिभूतियों के विरूद्ध व्यवसाय ऋण आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर बैंक कर्मी विजय कुमार, जयप्रकाश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर जायसवाल, मनोज सिंह आदि रहे। संचालन रामा कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुबई के बाद अब हरिद्वार में बाबा रामदेव हुए मेहरबान, कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय के सम्मान में कहा ऐसा -
एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, सर्वाधिक 14 कायाकल्प अवार्ड पाने वाले सारथी हुए सम्मानित >>