एंबुलेंस बना वरदान, ईएमटी व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। क्षेत्र की एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में कराकर ईएमटी व आशा ने जच्चा व बच्चा की जान बचाई है। 108 एंबुलेंस के प्रभारी फरीद ने बताया कि 108 एंबुलेंस के लिए पियरी गांव से फोन आया। बताया गया कि गर्भवती अनीता 24 पत्नी लक्ष्मण को प्रसव पीड़ा है। जिसके बाद बताएंगे लोकेशन पर पायलट संतोष और ईएमटी राजेंद्र प्रसाद पहुंचे। वहां से वो गर्भवती समेत आशा कार्यकर्ता बिंदु और परिजन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन गांव बाहर पहुंचते ही अचानक पीड़ा तेज हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगा कर अंदर ही प्रसव कराया गया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारदीय नवरात्रि करीब आते ही सजने लगे रामलीला मंच, कोरोना ने लंबे अरसे से बंद कराया था मंचन
15 से 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष पखवाड़ा, 75 हजार 692 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य >>