टायर फटने से 5 दिनों से बंद हुई रोडवेज बस सेवा, रोजाना के यात्रियों की भारी मुसीबत





खानपुर। बहेरी डगरा से वाराणसी जाने वाली बस के परिचालन बंद होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है। खानपुर थाने के पास स्थित बहेरी डगरा से दिन में दो बार वाराणसी के लिए जाने और वाराणसी से दो बार खानपुर आने वाली बस पिछले पांच दिनों से खानपुर में खड़ी है। बस का पिछला टायर पूरी तरह से फट जाने के कारण बस का आवागमन नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन सुबह सात बजे और दुबारा 11 बजकर 30 मिनट पर बहेरी डगरा से खुलने वाली बस वाराणसी कैंट से वापसी में 9 बजकर 30 मिनट और शाम तीन बजकर 30 मिनट पर खुलती है। सिधौना से बिहारीगंज की खराब सड़क और बेशुमार कंकड़ पत्थरों की वजह से पिछला टायर फट गया। नियमित वाराणसी जाने वाले नौकरी करने वाले लोग और विद्यार्थियों ने बस संचालन बंद होने पर रोष व्यक्त किया है। क्षेत्र के 40 गांवों के लोग इसी बस से प्रतिदिन सफर करते हैं। बस चालक का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन विभाग में में नया टायर लगाने की अर्जी दी गयी है। उम्मीद है जल्द ही टायर बदलकर सुचारू रूप से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, डीएम सहित कमिश्नर से की शिकायत
शारदीय नवरात्रि करीब आते ही सजने लगे रामलीला मंच, कोरोना ने लंबे अरसे से बंद कराया था मंचन >>