ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, डीएम सहित कमिश्नर से की शिकायत





खानपुर। खानपुर पुलिस द्वारा चंदवक बिहारीगंज सड़क मार्ग पर बहेरी डगरा के पास ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली करने से ट्रक, डीसीएम एवं अन्य माल वाहक गाड़ियों के ड्राइवर सहित ट्रांसपोर्टर परेशान है। जौनपुर से गाजीपुर आने वाले भारी मालवाहकों को बहेरी डगरा के पास रेलवे क्रासिंग से वापस चंदवक से हरहुआ होते हुए कैथी टोल प्लाज़ा होकर औड़िहार जाने का निर्देश दिया जाता है। जिसके बाद पुनः उतनी दूरी तय करने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए ट्रक चालक वहां मौजूद खाकीधारी को एक निश्चित रकम देने के बाद ही आगे बढ़ पाते हैं। कई बार विभागीय शिकायत करने पर कुछ दिनों के लिए यह प्रक्रिया बंद तो हो जाती है लेकिन फिर कुछ दिन बाद अवैध वसूली चालू हो जाती है। जिससे ट्रक एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्टरों में भारी आक्रोश है। इस सड़क से गुजरने वाले ट्रक सैदपुर, नंदगंज एवं गाजीपुर सहित मऊ, बलिया, गोरखपुर से बिहार तक जाने वाले मालवाहक ट्रक चालक काफी आक्रोशित हैं। चालकों का कहना है कि गाड़ियों और माल के ढुलाई के सभी कागजात पूर्ण होने के बावजूद हमारा आर्थिक शोषण किया जाता है। पुलिस द्वारा कहा जाता है कि इस सड़क पर भारी वाहन चलाया जाना प्रतिबंधित है। गाजीपुर, वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सैदपुर के ट्रांसपोर्टर जसवंत सिंह मुन्ना ने बताया कि जौनपुर से गाजीपुर की ओर आने वाली सभी मालवाहक वाहनों को खानपुर पुलिस अवैध धन नही देने पर जबरदस्ती वापस घुमा दे रही है। कैथी स्थित टोलप्लाज़ा पर भुगतान के लिए बिना किसी कारण गाड़ियों को 80 किलोमीटर दूरी तय करने पर मजबूर कर अवैध वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत गाजीपुर जिलाधिकारी सहित पुलिस कमिश्नर वाराणसी से भी की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 अक्टूबर को बिरहा सम्राट व गंगा चैनल की गायिका के बीच होगा बिरहा दंगल
टायर फटने से 5 दिनों से बंद हुई रोडवेज बस सेवा, रोजाना के यात्रियों की भारी मुसीबत >>