घरेलू गैस के प्रयोग से अपनी जेब भर रहे लोग, अब नहीं दिखाई देते हैं कोयले व लकड़ियों की भट्ठियां
सैदपुर। घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सिलेंडर भी गरीब महिलाओं के चूल्हे को बुझा कर व्यवसायिक कार्य में जुटे हुए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग सिर्फ घरेलू रसोईयों में ही प्रयोग होता है। वहीं व्यवसायिक कार्यों में व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग होता है। घरेलू सिलेंडर लाल होता है। वहीं व्यवसायिक सिलेंडर का रंग नीला होता है और उसमें अधिक मात्रा में एलपीजी भी आ सकती है। लेकिन क्षेत्र के बाजारों में दुकानों के आमदनी को घरेलू सिलेंडर से दुकानदार बढ़ाकर खूब लाल हो रहे हैं। क्षेत्र के चाय पान, मिठाई, अण्डा, नाश्ता, होटलों आदि पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग जमकर हो रहा है। पहले जहां दुकानों पर कोयले व लकड़ी के भट्टे हुआ करते थे। लेकिन इधर महंगे गैस सिलेंडर की अपेक्षा आसानी से कम दाम में सब्सिडी वाला सिलेंडर मिल जाने से दुकानदार ज्यादा आय के चक्कर में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। लगातार क्षेत्र में आला अधिकारियों की चक्रमण करती गाड़ियों के शीशे से भी ये सब नजर आता नहीं।