वाराणसी के इस मार्ग पर रेलवे बना रहा पुल, 12 सितंबर से 12 मई 2023 तक इन रास्तों से नहीं गुजर सकेंगी गाड़ियांत्र यात्रा के पूर्व ले लें जानकारी





वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी-सारनाथ स्टेशनों के बीत कज्जाकपुरा रेलवे फाटक पर पुल निर्माण के लिए 12 सितम्बर से आगामी 12 मई 2023 तक के लिए समपार से सड़क यातायात को परिवर्तित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग पर डायवर्जन किया गया है। जिसके क्रम में राजघाट पुल एवं गोलगड्डा की तरफ से आने वाले दो एवं तीन पहिया वाहन, पैदल रिक्शा, ठेला आदि जलालीपुरा क्रासिंग को पार करके कालभैरव तिराहा से बायें जायेंगे तथा सभी प्रकार के चार पहिया वाहन गोलगड्डा, चौकाघाट, पाण्डेयपुर, पहड़िया होते हुए जायेंगे। इसके अलावा चन्द्रा चौराहा पर डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते आशापुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन चन्द्रा चौराहा से कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ नही जा सकेंगे। सभी चार पहिया वाहन चन्द्रा चौराहे से पुराने आरटीओ आफिस, पहड़िया, पाण्डेयपुर, चौकाघाट होते हुए जायेंगे। केवल दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन (आटो), ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा व ठेला कज्जाकपुरा की तरफ जा सकेंगे। पंचकोशी चौराहा पर डायवर्जन के क्रम में सभी प्रकार के चार पहिया वाहन पंचकोशी चौराहे से कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ नहीं जा सकेंगे। सभी चार पहिया वाहन पंचक्रोशी चौराहे से अशोक बिहार कालोनी होते हुए पाण्डेयपुर, चौकाघाट के रास्ते अपने गंतव्य तक जायेंगे। केवल दो पहिया व तीन पहिया वाहन, पैडल रिक्शा एवं ठेला कज्जाकपुरा की तरफ जा सकेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भटनी-सलेमपुर रेलखंड में डीप स्क्रीनिंग के लिए कई ट्रेनें हुई नियंत्रित, यात्रा के पूर्व जानें नई समय सारणी -
घरेलू गैस के प्रयोग से अपनी जेब भर रहे लोग, अब नहीं दिखाई देते हैं कोयले व लकड़ियों की भट्ठियां >>