कस्तूरबा विद्यालय व बीआरसी का एडी बेसिक ने किया औचक निरीक्षण, खामियों का भंडार मिलने पर वार्डन समेत बीईओ को लगाई फटकार





सादात। वाराणसी मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा अवध किशोर सिंह मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और बीआरसी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गहनता पूर्वक कस्तूरबा विद्यालय की आवासीय व्यवस्था, खानपान और अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इसी क्रम में बीआरसी पर अभिलेख आदि का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की हिदायत देते हुए कार्यरत स्टाफ और मौजूद शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने शौचालय की साफ सफाई और स्वच्छता पर नाराजगी जताते हुए वार्डेन सरिता गुप्ता और बीईओ मनीष कुमार पांडेय को कड़ी फटकार लगाई। सर्वप्रथम उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वार्डेन से विद्यालय की आवासीय व्यवस्था, खानपान और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। वार्डेन ने सौ में से 86 छात्राओं के उपस्थित रहने व 14 छात्राओं के बीमार होने के चलते अनुपस्थित रहने की बात बताई। उन्होंने छात्राओं के रहने-खाने आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने छात्राओं से स्टेशनरी, किताब, डीबीटी के धन आदि के बारे में सीधे बात की। छात्राओं की तरफ से कराटे का यूनिफॉर्म दिलाने की मांग की गई। इसके बाद उन्हांने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर अभिलेख, स्टाफ की उपस्थिति आदि के साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। कार्यालय भवन के छत से बरसात का पानी टपकने की जानकारी पर मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। प्रशिक्षण हाल में अव्यवस्थित पड़ी सामग्रियों के लिए बीईओ और कार्यालय स्टाफ को फटकार लगाते हुए कमियों को शीघ्र दूर करने की हिदायत दी। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, वकील अहमद, सुरेन्द्र यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह, यूटा के सूर्य प्रताप सिंह, प्रावि. मजुई के सहायक अध्यापक संजय प्रताप बरनवाल, पीयूष सिंह, शिक्षिका प्रज्ञा सिंह, सरिता कुमारी, संध्या यादव, मंजू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घरेलू गैस के प्रयोग से अपनी जेब भर रहे लोग, अब नहीं दिखाई देते हैं कोयले व लकड़ियों की भट्ठियां
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पर महुआ चैनल के दो सितारों के बीच होगा बिरहा मुकाबला >>