भटनी-सलेमपुर रेलखंड में डीप स्क्रीनिंग के लिए कई ट्रेनें हुई नियंत्रित, यात्रा के पूर्व जानें नई समय सारणी -





वाराणसी। वाराणसी मंडल पर रेल संरक्षा सुनिश्चित करने एवं रेलवे ट्रैक की गति बढ़ाने हेतु भटनी-सलेमपुर रेल खण्ड में डीप स्क्रीनिंग कार्य हेतु बीसीएम, डीयूओ व डीजीएस मशीन द्वारा कार्य करने हेतु ब्लॉक किया जाएगा। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि भटनी-सलेमपुर खण्ड में डीप स्क्रीनिंग कार्य के लिए 13 सितम्बर से अगले 15 दिन के लिए रोजाना भोर 3ः45 से सुबह 6ः45 बजे तक कुल 3 घंटे तक ब्लॉक किया जाना प्रस्तावित है। इस बाबत कई गाड़ियों को रेगुलेट किया जाएगा। इस दौरान मऊ से चलने वाली गाड़ी 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट नियंत्रित करके मऊ से चलाई जाएगी। वहीं भटनी से चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट नियंत्रित करके भटनी से चलाई जाएगी। भटनी से चलने वाली 05149 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट नियंत्रित करके भटनी से चलाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खिड़की तोड़कर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से हजारों के सामान चोरी, 10 दिनों में दूसरी बार हुई चोरी
वाराणसी के इस मार्ग पर रेलवे बना रहा पुल, 12 सितंबर से 12 मई 2023 तक इन रास्तों से नहीं गुजर सकेंगी गाड़ियांत्र यात्रा के पूर्व ले लें जानकारी >>