भटनी-सलेमपुर रेलखंड में डीप स्क्रीनिंग के लिए कई ट्रेनें हुई नियंत्रित, यात्रा के पूर्व जानें नई समय सारणी -
वाराणसी। वाराणसी मंडल पर रेल संरक्षा सुनिश्चित करने एवं रेलवे ट्रैक की गति बढ़ाने हेतु भटनी-सलेमपुर रेल खण्ड में डीप स्क्रीनिंग कार्य हेतु बीसीएम, डीयूओ व डीजीएस मशीन द्वारा कार्य करने हेतु ब्लॉक किया जाएगा। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि भटनी-सलेमपुर खण्ड में डीप स्क्रीनिंग कार्य के लिए 13 सितम्बर से अगले 15 दिन के लिए रोजाना भोर 3ः45 से सुबह 6ः45 बजे तक कुल 3 घंटे तक ब्लॉक किया जाना प्रस्तावित है। इस बाबत कई गाड़ियों को रेगुलेट किया जाएगा। इस दौरान मऊ से चलने वाली गाड़ी 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट नियंत्रित करके मऊ से चलाई जाएगी। वहीं भटनी से चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट नियंत्रित करके भटनी से चलाई जाएगी। भटनी से चलने वाली 05149 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट नियंत्रित करके भटनी से चलाई जाएगी।