आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर कस्बे में सजीं राखियों की दुकानें, विक्रेता ने कही ये बात





सैदपुर। नगर में आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखियों की दुकानें सज गयीं हैं। इस दौरान दुकानों पर विभिन्न तरह की रंग बिरंगी राखियों की धूम है। बहनें भी पर्व के लिए राखियां खरीदकर रख लेना चाह रही हैं, ताकि समय पर मनपसंद राखियां मिलें न मिलें। इस बाबत राखी विक्रेता ने बताया कि कई तरह की राखियां बाजार में हैं। कहा कि अभी तो राखियों की बिक्री थोड़ी कम है, लेकिन त्योहार नजदीक आते ही सब बिक जाएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर घर तिरंगा अभियान पर हुई खास तैयारी, गंगा-गोमती की लहरों पर तीन दिन तक लहरेगा तिरंगा तो सावन में तीन रंगों में दर्शन देंगे भोलेनाथ
गंगा में हुए दो हादसों से श्रद्धालु डरे, आखिरी सोमवार को पहली बार खाली रहा सैदपुर का ऐतिहासिक शिवमंदिर >>