हर घर तिरंगा अभियान पर हुई खास तैयारी, गंगा-गोमती की लहरों पर तीन दिन तक लहरेगा तिरंगा तो सावन में तीन रंगों में दर्शन देंगे भोलेनाथ
खानपुर। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान में हर कोई अपने अपने अंदाज में इसे मनाने को लेकर उत्साहित है। नौकरीशुदा महिलाओं से लेकर खिलाड़ी, स्कूली छात्र, किसान, नौजवान और व्यवसायी वर्ग भी इस महापर्व को लेकर उमंग और उत्साह में डूबा हुआ है। पटना गांव के गंगा प्रहरी रविकांत नागर ने कहा कि इस मौके पर हमारे द्वारा तीन दिनों तक गंगा में तिरंगा लहराया जाएगा। सभी छोटी-बड़ी नौकाओं पर देश का राष्ट्रीय ध्वज शान से लगाकर गंगा गोमती की लहरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। सिधौना बाजार के मिष्ठान विक्रेता संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगी तीन रंगों वाली मिठाईयां बनाने की पूरी तैयारी है। केसरिया सफेद और हरे रंग की बर्फी और अन्य मोदक मिठाईयां बाजार में उपलब्ध रहेंगी। सिधौना के प्रभात वस्त्रालय के चंद्रपति यादव ने कहा कि इस समय तिरंगे बॉर्डर वाली साड़ियों की खूब मांग है। नौकरीशुदा महिलाओं के अलावा घरेलू गृहणियां भी तिरंगा वाली हल्के बॉर्डर की साड़ी और दुपट्टा मांग रही हैं। सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौना के पुजारी जगदम्बा सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत काल के जश्न में सारे देश के साथ ही शिवालय के महादेव भी तीन दिनों तक तीन रंग में दर्शन देंगे। केसरिया चंदन, सफेद भस्म और हरे रंग में भांग के लेपन से भोलेबाबा का श्रृंगार किया जाएगा। खानपुर बाजार में श्रृंगार सामानों के विक्रेता अखिलेश मोदनवाल ने बताया कि कालेज की स्कूली छात्राएं और युवतियां तीन रंगों वाली हेयर बैंड से लेकर चूड़ी, बिंदी, कंगन और नेल पॉलिश तक की मांग कर रही हैं। राधिका रूरल एकेडमी बभनौली के छोटे स्कूली बच्चे भी अपने विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तरह-तरह के मॉडल और तिरंगा परिधान, टोपी, कलाई, बैंड, पटका, बैज आदि की व्यवस्था में जुट गये हैं।