गंगा में हुए दो हादसों से श्रद्धालु डरे, आखिरी सोमवार को पहली बार खाली रहा सैदपुर का ऐतिहासिक शिवमंदिर
सैदपुर। नगर के ऐतिहासिक बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर हुए हादसे के बाद सावन के आखिरी सोमवार को बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। जबकि अब तक बीते तीनों सोमवार को मंदिर पर पूरे दिन भारी भीड़ जुटती थी। वहां पर लोगों की बेहद कम संख्या देखकर प्रशासन भी हैरान था। तीन सोमवार से मंदिर पर हर बार पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जा रही थी। चौथे सोमवार को और ज्यादा भीड़ जुटेगी, इसलिए पिछले तीन सोमवार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। लेकिन सुबह से ही मंदिर से श्रद्धालु नदारद रहे। करीब साढ़े 9 बजे थोड़ी भीड़ बढ़ी, लेकिन वो कुछ ही देर के लिए थी। इसके बाद मंदिर सामान्य दिनों की तरह खाली हो गया। नगर निवासी अमित चौरसिया ने बताया कि आज मंदिर पर हर बार की अपेक्षा भीड़ बिल्कुल नहीं है। जबकि आज आखिरी सोमवार है तो भीड़ हर बार से ज्यादा होने की उम्मीद थी। कहा कि इसी घाट पर एक दिन पूर्व व दो दिन पूर्व बगल के घाट पर डूबने से दो मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में ये हो सकता है कि इन घटनाओं के चलते गांवों से आने वाले लोग डर के चलते न आ रहे हों।