अनशन के तीसरे दिन छात्रनेता की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप, इस बात को कहकर पूर्वांचल विवि ने खत्म कराया अनशन
गाजीपुर। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापसी व विस्तार पटल आदि मांगों के साथ पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर चल रहे अनशन के तीसरे दिन शाम को अनशन कर रहे छात्रनेता प्रवीण पांडेय की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद देरशाम को पीजी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. दिनेश सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने पूर्वांचल विवि के सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह से नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की फोन पर बात कराई और आश्वासन दिया कि दीपक समेत तीन छात्र व महाविद्यालय के दो प्राध्यापक कुलपति प्रो. निर्मला मौर्य से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। उन्होंने अपना मांग पत्र देते हुए इस शर्त पर अनशन स्थगित किया कि अगर एक माह में समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो पुनः धरना दिया जाएगा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने दीपक उपाध्याय को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। छात्रनेता ने बताया कि इस संबंध में कॉलेज के प्रशासन के जरिए कुलपति से बात हुई है और समस्याओं के निस्तारण का पूरा भरोसा मिला है। अगर मांगें पूरी न हुईं तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि हमारी मांगों में प्रमुख रूप से अतिरिक्त शुल्क वापसी, जौनपुर विश्वविद्यालय का एक विस्तार पटल गाजीपुर में खोलने, द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने, विलम्ब शुल्क व इम्प्रूवमेंट फार्म की फीस आधा करने व परीक्षाफल में विश्वविद्यालय द्वारा त्रुटियों को शीघ्र ठीक करने की मांग की गई। कहा कि इसके अलावा पीजी कॉलेज गाजीपुर में पठन-पाठन के लिए छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके, ऐसे में यहां पर कम से कम परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की व्यवस्था की जाए। कुलपति द्वारा मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देने को लेकर छात्रों में हर्ष का माहौल है। कहा कि ये सभी छात्रों के संघर्ष की जीत है। इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता डॉ समीर सिंह, सिद्धांत सिंह करन, विकास खरवार, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक कुमार, रविकांत यादव, अनिल कुमार, राहुल कुमार, यादवेन्द्र यादव, रितिक पाण्डेय, आशीष यादव आदि रहे।