गांव को महामारी से बचाने को ग्रामीणों ने किया हवन पूजन, निकाला जुलूस





देवकली। श्रावण मास में प्राकृतिक प्रकोप व महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक गांव मे स्थापित मां काली, डीह बाबा सहित सभी देवताओं की ग्रामीणों द्वारा पूजन-अर्चन व हवन करने की परम्परा प्राचीनकाल से चल रही है। मान्यता है कि इससे गांव में महामारी का प्रकोप नहीं होता है और सभी पशु पक्षी भी सुरक्षित रहते हैं। इस बाबत देवकली गांव के पुजारी सीताराम कुशवाहा के नेतृत्व में पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया और गांव का भ्रमण कर पूजन-हवन किया गया। जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर बालेश्वर पाण्डेय, संसारी यादव, मुखलाल मौर्य, सागर चौरसिया, उमेश पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, बिट्टू यादव, रोहित यादव, दीपू यादव, प्रिन्स यादव, प्रियांशु पाण्डेय, पप्पू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिंदू धर्म के वेदों से है आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का जुड़ाव, अथर्ववेद की उपशाखा है आयुर्वेद - आयुष राज्यमंत्री
अनशन के तीसरे दिन छात्रनेता की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप, इस बात को कहकर पूर्वांचल विवि ने खत्म कराया अनशन >>