प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय जैवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में ही बजा गाजीपुर का डंका, दो नन्हें खिलाड़ियों ने जीते रजत व कांस्य पदक





देवकली। 7 अगस्त को जैवेलिन डे पर कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय जैवेलिन थ्रो प्रतियोगिता में भाले से चांदी व कांसा पर निशाना लगाकर गाजीपुर के दो नन्हें खिलाड़ियों ने जिले को गौरवान्वित किया है। कांस्य पदक पाने वाला खिलाड़ी तो 10 साल से भी कम उम्र का है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जनपद गौरवान्वित हो रहा है। ओलपिंक में सोना लाने वाले नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को याद करने के लिए 7 अगस्त को जैवेलिन दिवस मनाया गया। इस दिन कानपुर में प्रथम किड्स जैवेलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें अंडर 12 पुरूष वर्ग में मोहम्मदाबाद के छोटू चौहान ने अपने वर्ग में प्रदेश में दूसरा स्थान पाते हुए रजत पदक जीता। वहीं 10 साल से भी कम उम्र के सैदपुर के निवासी आदाब सिद्दिकी ने अंडर 10 पुरूष वर्ग में कांस्य पदत जीता। आदाब ने अपने वर्ग में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। प्रदेश की पहली प्रतियोगिता में ही गाजीपुर का डंका बजाने वाले इन नन्हें एथलीटों की इस उपलब्धि पर जनपद हर्षित हो रहा है। इस बाबत गाजीपुर में एथलेटिक्स को नया मुकाम देने वाले गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टीम के साथ टीम मैनेजर की भूमिका में हर वक्त मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ तथा उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा बेहतर सुविधा मुहैया कराना है, ताकि खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए सोना ला सकें। कहा कि गाजीपुर के खिलाड़ियों में असीमित ऊर्जा है, हमें बस उसका उपयोग करना है। वहीं संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव व जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने दोनों एथलीटों को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। कहा कि जिले में जल्द ही एथलीटों को और बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और संघ के सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, रूपनारायण, दीनानाथ नागेंद्र, सत्यम दुबे आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर सीएचसी को छोड़ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा प्रिकॉशनरी डोज का मेगा कैंप, लोगों ने उठाया लाभ
हिंदू धर्म के वेदों से है आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का जुड़ाव, अथर्ववेद की उपशाखा है आयुर्वेद - आयुष राज्यमंत्री >>