साइबर ठगों का नंदगंज में तांडव, कई बैंक के 32 खाताधारकों के खातों से लाखों रूपए गायब, मचा हड़कंप





नंदगंज। साइबर ठगों ने 3 दिन के अंदर क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन ग्राहकों के लाखों रुपए उड़ा दिए। जिससे ग्राहकों में हड़कंप मच गया है और वो अपने धन को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्राहकों के खाते से साइबर ठग लगातार रुपए उड़ा दे रहे हैं, जिससे बैंक में पैसा रखने में ग्राहकों के मन में एक डर समा गया है। पीड़ितों ने बैंक के उच्चाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर अपने खाते से रुपए कटने की शिकायत किया किन्तु अभी तक रुपया गायब होने का कोई सुराग नहीं मिला जिससे खाताधारकों में आक्रोश व्याप्त है। नंदगंज के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में स्थानीय लोगों ने अपना खाता खोला है। खाताधारकों में क्रमशः अजय तुलस्यान के 20 हजार, अनिल बरनवाल के 19 हजार 500, आयुष अग्रवाल के 30 हजार, हीरालाल यादव के 10 हजार, भाजपा नेत्री रुद्रा पांडेय के पिता के 20 हजार रूपए तथा सोनू बरनवाल के खाते से 10 हजार रूपए निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने शाखा पर पहुंचकर उसकी शिकायत की। शाखा प्रबंधक ने तत्काल 1930 डायल कर उनका खाता होल्ड करा दिया। नंदगंज थाने में साइबर क्राइम ब्रांच देख रहे सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत सर्वप्रथम बैंक में करें तत्पश्चात साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करवाएं। अभी तक साइबर ठगों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 20, भारतीय स्टेट बैंक से 9, इंडियन बैंक से 3 खाताधारकों समेत कुल 32 को निशाना बनाया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व पेपर बैग दिवस पर बच्चों को किया गया पॉलीथिन के बाबत जागरूक, बताए गए गंभीर नुकसान
चकेरी धाम पर धूमधाम से मनाया गया गुरू पूर्णिमा का पर्व >>