ट्रेन के सामने कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पिपनार गांव में औड़िहार-मऊ रेलवे लाइन पर मंगलवार की सुबह विवाहिता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो घरवालों को सूचना दिया। सूचना पर घरवाले पहुंचे और मायके पक्ष को सूचना दी। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कवला गांव निवासिनी सविता 28 की शादी 13 वर्ष पहले पिपनार गांव निवासी वीरेंद्र के साथ हुई थी। दोनों हंसी-खुशी जीवन बसर कर रहे थे। इस बीच सविता ने तीन बेटियों को भी जन्म दिया। सुबह उसने अज्ञात ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतका के भाई लालचंद का आरोप है कि सविता के ससुराल वाले मेरे बहन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। कम दहेज देने का ताना मारने के साथ ही चार पहिया वाहन की मांग करते थे, जिससे मेरी बहन हमेशा परेशान रहती थी। सविता की मौत की खबर पाकर पिता रामदास व भाई शव से लिपटकर विलाप कर रहे थे। इस संबंध में कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के भाई लालचंद की तहरीर पर पति वीरेंद्र, ससुर अमरनाथ, सास परमा व देवर विनोद के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएचसी पर बनाया गया हर्बल गार्डन, रोपे गए आयुर्वेदिक पौधे
खराब सड़क व चालक की लापरवाही ने करीब 60 की जान खतरे में डाली, कोतवाल ने पानी में कूदकर कईयों को निकाला >>