सीएचसी पर बनाया गया हर्बल गार्डन, रोपे गए आयुर्वेदिक पौधे
ग़ाज़ीपुर। नगर के सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया। वहीं मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर्बल गार्डेन बनाने की दिशा में आयुर्वेदिक पौधे चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय द्वारा लगाए गए। बताया कि हर्बल गार्डेन का विस्तार किया गया है, जिसमें तुलसी, एलोवेरा, पुदीना, गिलोय, मेरीगोल्ड, मोरपंखी आदि पौधे लगाए गए हैं। कहा कि पौधों को अपने आंगन में जगह देने से होने वाली बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। केमिकल्स की बजाय मच्छरों से निजात पाने के लिए आयुर्वेदिक पौधे का सहारा ले सकते हैं। ये हमारे घर एवं प्रकृति को खूबसूरत करता है। लेमन ग्रास, गेंदा, लैवेंडर, लहसुन आदि के पौधे ऐसे हैं, जो हमें आसानी से मिल सकते हैं। इस दौरान 200 पौधे रोपे गए। इस मौके पर बीपीएम संजीव कुमार, गुंजन राय, प्रशांत, कृष्ण कुमार सिंह आदि रहे।