सपा व बसपा के लोगों ने गाजी के मजार पर चढ़ाई चादर, वहीं स्थापित सुहेलदेव की प्रतिमा को किया अनदेखा - कैबिनेट मंत्री
जखनियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर तमाम योजनाएं चलाकर उन्हें जो सम्मान दिया है, उसके लिए राजभर समाज सदैव ऋणी रहेगा। उक्त बातें जखनियां रेलवे स्टेशन पर महाराजा सुहेलदेव विजय जुलूस यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहीं। कहा कि जो लोग महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करके रोटियां खाते रहे हैं, उन लोगों ने आज तक एक ईंट भी उनके नाम पर नहीं रखा है। ऐसे लोगों ने देश को लूटने का काम किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जिन लोगों ने अपने महापुरूषों को भी बेच दिया हो, ऐसे लोगों को आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में धूल चटाकर नेस्तनाबूद कर दें। कहा कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान को जिन्होंने धक्का दिया है, अब उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहराइच मे मेडिकल कालेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखकर भाजपा सरकार ने सम्मान दिया है। कहा कि गाजी के मजार पर सपा, बसपा के लोग चादर चढ़ाते हैं, जबकि वहीं पर स्थापित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर कभी दो फूल तक नहीं चढ़ाया होगा। इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व मंत्री जखनियां तहसील गेट से महाराजा सुहेलदेव विजय जुलूस यात्रा का नेतृत्व करते हुए जुलूस संग रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, जिला महामंत्री अवधेश राजभर, संकठा मिश्रा, इंद्रदेव कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, शैलेश राम, हंसराज राजभर, संदीप सिंह, मनोज यादव, उमाशंकर यादव, प्रेमसागर राजभर, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता डॉ मुराहू राजभर व संचालन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।