आशा और ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। क्षेत्र के कलवारी गांव की एक प्रसव पीड़िता का एबुंलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। आशा कार्यकर्ता चंद्रकला का 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया। बताया गया कि उनके गांव की महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट और ईएमटी तत्काल पहुंचे और गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। ब्लॉक प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता चंद्रकला द्वारा फोन पर बताया गया कि सुनीता पत्नी लल्लन प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। जिसके बाद पायलट विजय सिंह व ईएमटी भानु प्रताप वर्मा एंबुलेंस लेकर पहुंचे और बासूपुर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। रास्ते में ही दर्द बढ़ने पर प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा व बसपा के लोगों ने गाजी के मजार पर चढ़ाई चादर, वहीं स्थापित सुहेलदेव की प्रतिमा को किया अनदेखा - कैबिनेट मंत्री
युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर, मौत के बाद मचा कोहराम >>