सैदपुर के रामघाट पर उतरीं पुण्यसलिला, सैदपुर में हुई काशी के अस्सी घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती
सैदपुर। नगर के पश्चिम बाजार स्थित रामघाट पर मां गंगा धरती और उत्तर गईं। गंगा दशहरा के मौके पर देर रात सैदपुर में काशी के अस्सी घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान काशी से आये पंडितों ने भव्य गंगा आरती की। अस्सी घाट की प्रसिद्ध आरती को सैदपुर के घाट पर देखने के लिए दूर दराज से लोग आये थे। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने आरती जलाकर शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजक व पुजारी विदेशी बाबा समेत सभी ने मां गंगा की बेहद भव्य आरती की। घण्टों तक आरती करने के बाद वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने मां गंगा की प्रतिमा लगाकर उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद काशी से आये कलाकारों की नृत्य टीम ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये। जिसका एसडीएम आदि ने आनंद उठाया। इस मौके पर आयोजक पुजारी विदेशी बाबा, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र यादव, लेखपाल धीरेंद्र सिंह आदि ने मौजूद रहे।