खुशखबरी! जल जीवन मिशन योजना के तहत इन गांवों में मुफ्त में मिलेगा शुद्ध पेयजल, शुरू हो गया काम
खानपुर। सैदपुर ब्लाक में पहले चरण में ब्लाक के दस गांव जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित होंगे। ढाई से तीन करोड़ रुपये की लागत से दस गांव क्रमशः फरिदहां, भुजहुआं, अमुआरा, डहरा कलां, विक्रमपुर, मुड़ियार, डहरा खुर्द, अनौनी, अमेंदा, बेलहरी जैसे चयनित गांवों में बोरिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। जहां से गांव के सभी घरों में पाइप द्वारा जल सप्लाई की जाएगी। अलग-अलग निर्धारित क्षमता के पानी टंकी से जलनिगम के पम्प सीधे ग्रामीणों के घर तक दिन में तीन बार पानी पहुंचाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण एवं बिजली की निर्भरता को कम करने के लिए यह जल सप्लाई पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित की जाएगी। जलनिगम के जेई एमक्यू हाशमी ने बताया कि वर्ष 2024 तक हर घर तक निःशुल्क शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे चरणबद्ध तरीके से सभी गांवों में लागू किया जाएगा। जर्जर और बंद पड़े जलनिगम के पुराने पम्प व मशीनों को मरम्मत के बाद पुनः चालू किया जाएगा। भूगर्भ की गहराई तक जाकर शुद्ध एवं निर्मल जलस्रोत से पानी निकालकर ग्रामीणों को जल आपूर्ति की जाएगी। कहा कि सभी ग्रामीण अपने आधारकार्ड की एक छायाप्रति जमाकर कनेक्शन ले सकते हैं। जिसमें किसी प्रकार का कनेक्शन शुल्क या जल सप्लाई का कोई धन या मासिक शुल्क देय नहीं होगा।