आशा और ईएमटी के सहयोग से एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव
ग़ाज़ीपुर। 108 और 102 एंबुलेंस लगातार अपनी सेवा के माध्यम से पूरे प्रदेश में लोकप्रियता हासिल करती जा रही है। जिसके चलते अब हर व्यक्ति के जुबान पर 102 और 108 एंबुलेंस का नाम है। इसी के तहत सैदपुर के परसनी कलां में आशा कार्यकर्ता सुनीता विश्वकर्मा के फोन पर एक गर्भवती को एंबुलेंस से ले जाया गया और एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। ब्लॉक प्रभारी मो. फरीद ने बताया कि फोन आने के बाद पायलट अमित कुमार एवं ईएमटी राकेश कुमार एंबुलेंस से परसनी कलां पहुंचे। जहां प्रसव पीड़िता रानी पत्नी प्रदीप कुशवाहा को लेकर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण ईएमटी, पायलट और आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद उपकेंद्र माहपुर में जच्चा एवं बच्चा को भर्ती कराया। जहां एएनएम/सीएचओ ने जच्चा और बच्चा को सुरक्षित बताया।