एसडीएम ने पहले घूमकर कराई नापी, अगले दिन अवैध अतिक्रमण पर चलवा दिया बुलडोजर
जखनियां। कस्बे में दुकानदारों व घरों के बाहर बनाए गए कच्चे व पक्के अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर से चौजा तिराहा से यूनियन बैंक, परसूपुर तक दर्जनों मकानों की सीढ़ियां, चबूतरे, टीन शेड आदि को ध्वस्त करा दिया गया। सड़क के दोनों पटरियों पर एक दिन पूर्व ही नापी कराकर सफेद चूने से चिन्हित करवाते हुए ध्वनि प्रसारण यंत्रों से सूचित कर दिया गया था। सूचना के साथ ही नापी होने पर अधिकांश दुकानदारों ने देर रात तक अपना अतिक्रमण खाली कर दिया था। इसके बावजूद जिन्होंने नहीं हटाए थे, उनके नालियों पर बने हुए पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। एसडीएम ने कहा कि सड़क की पटरी, नाली के अलावा खाली कराई गई जमीन पर दुकानदार अतिक्रमण न करें। साथ ही वाहनों को दुकानों के सामने खड़ी कराकर आवागमन में व्यवधान न डालने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल राजू दिवाकर, एसआई बलवंत यादव, अशोक ओझा आदि रहे।