डीएलएड की परीक्षा में नकल कराने की जिद में सहायक शिक्षक ने खुद ही लगा ली ड्यूटी, विरोध पर प्रधानाचार्य को पीटा, सॉल्वर गैंग में भी शामिल होने का है आरोपी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी स्थित सियावां के आदर्श इंटर कॉलेज में चल रही डीएलएड की परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक पर मारने पीटने व परीक्षा कक्ष में घुसकर जबरदस्ती नकल कराने जैसा गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। भितरी के ताहिरपुर निवासी प्रधानाचार्य हरिनारायण सिंह यादव ने भितरी चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि स्कूल में डीएलएड की परीक्षा चल रही थी। सहायक अध्यापक गौरव सिंह स्कूल में नकल कराने के लिए उद्देश्य से परीक्षा ड्यूटी करना चाहते थे, लेकिन मेरे द्वारा उन्हें ड्यूटी से वंचित कर दिया गया। इसके बावजूद गौरव सिंह जबरदस्ती अपनी ड्यूटी लगाकर परीक्षा कक्ष में नकल कराने चले गए। जब मैंने मना किया तो वो मेरे ऑफिस के बाहर खड़े हो गए और बुधवार की दोपहर 3ः30 पर जैसे ही मैं आया, उन्होंने मुझे मारापीटा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि बिना अधिकृत हुए सहायक शिक्षक को परीक्षा कक्ष में नहीं घुसना चाहिए था। वो न सिर्फ कक्ष में घुसे, बल्कि मारपीट भी की। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि आरोपी सहायक अध्यापक वही है, जिस पर पूर्व में भितरी के एक गांव के इंटर कॉलेज में पकड़े गए सॉल्वर गैंग का सहयोगी होने का आरोप है। इसी सहायक अध्यापक को केंद्र का बाह्य व्यवस्थापक बनाया गया था। जिसके बाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या सैदपुर के यूबीआई से करोड़ों की चोरी में भी है बांग्लादेशी कनेक्शन?
सैदपुर के सभी बैंक प्रबंधकों संग सीओ ने की बैठक, सभी बैंकों को करने होंगे अब सुरक्षा के ये इंतजाम >>