सैदपुर के सभी बैंक प्रबंधकों संग सीओ ने की बैठक, सभी बैंकों को करने होंगे अब सुरक्षा के ये इंतजाम
सैदपुर। सैदपुर के यूनियन बैंक की शाखा की छत व लॉकर काटकर करोड़ों के जेवरातों के चोरी के मामले में अब तक नाकाम पुलिस एहतियातन बैंकों की सुरक्षा की दृष्टि से तमाम दिशा-निर्देश जारी कर रही है। बुधवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में सीओ बलिराम प्रसाद व कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने नगर स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक किया। सीओ बलिराम प्रसाद ने कहा कि पुलिस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है, इसमें सभी का सहयोग भी जरूरी है। आगे से ऐसी घटना न हो इस बात पर भी बल देने की जरूरत है इसके लिए सभी को चैतन्य होने के साथ ही कुछ इंतजाम भी करने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में चारो तरफ सीसी टीवी कैमरे लगाए जाए। बैंक के आगे व पीछे के साथ ही दाएं और बाएं भी कैमरे लगाए जाए। साथ ही रोशनी की भी व्यवस्था हो। बैंक के छतों पर जाने के लिए अलग से रास्ता हो ताकि बैंक पुलिसकर्मी जाकर निरीक्षण कर सके। उन्होंने कहा कि बैंकों की छतों पर फेंसिंग वॉयर भी लगाए जाए। सारे लॉकरों में सेंसर लगाए जाएं। पुलिस द्वारा सभी बैंकों को इसके लिए नोटिस जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि ऐसी व्यवस्था नहीं हुई तो घटनाओं के लिए बैंक स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत करीब सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।