अब आपके घर के दरवाजे तक आएंगे औषधीय गुणों वाले पौधे, शिविर में दी गई सरकार की नई मंशा की जानकारी





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां पर करीब 100 मरीजों की निःशुल्क जांच के बाद उनमें दवा का वितरण किया गया। प्रभारी नियुक्त हुईं डॉ समीक्षा बरनवाल ने बताया कि इन चिकित्सा शिविर के आयोजन में मिलने वाली सिर्फ दवाईयों से ही स्वास्थ्य नहीं सुधरने वाला। बल्कि इसके लिए आपको अपने जीवन शैली में सुधार करना होगा। उसमें सुधार करने वाला ही अपने शरीर को रोगमुक्त कर सकता है। कहा कि अगर सभी स्त्री, पुरूष, युवा व वृद्ध रोजाना तीस मिनट योग और संतुलित आहार लेने के नियम का पालन करते हैं तो वो स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन यापन कर सकते हैं। फार्मासिस्ट रमेश कुमार ने बताया कि सरकार ने अब औषधीय गुणों वाले पौधों को आपके घर के दरवाजे तक पहुंचाने का मिशन शुरू किया है। इन औषधीय पौधों में तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, गिलोय, अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, जटामांसी, अश्वगंधा, घृतकुमारी या एलोवेरा, शतावरी, गुग्गुलु, कालमेघ, ब्राह्मी, सर्पगंधा और आंवला आदि शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 दिवसीय आध्यात्मिक संगीतमय प्रवचन का हुआ शुभारंभ, भाव-विभोर हुए श्रोता
पुलिस लाइन में पारिवारिक वादों को हुआ निपटारा, 3 परिवारों की हुई विदाई >>