पुलिस लाइन में पारिवारिक वादों को हुआ निपटारा, 3 परिवारों की हुई विदाई





गाजीपुर। नगर स्थित पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा शिविर लगाकर पारिवारिक वादों का निपटरा किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 16 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। आरती चौहान पत्नी अरविंद चौहान निवासी टोटा वीर थाना मरदह की शिकायत थी कि उसके पति उससे हमेशा दूरी बनाए रहते हैं। इस पर पति को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। संगीता बिंद पत्नी दीपक उर्फ पांचू निवासी सराय शरीफ थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति शादी के बाद बाहर चला गया। जिसके कारण उस से दूरी बनी हुई थी इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। पिंकी देवी पत्नी रामविलास निवासी बरेंदा थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसका पति हमेशा उसको अकारण ही मारता पीटता रहता है। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया। दो मामलों में दोनों पक्ष अनुपस्थित थे। शेष प्रकरण के निस्तारण के लिए अगली तारीख 22 मई को तय की गई। इस दौरान निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, सरदार दर्शन सिंह, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, धीरेंद्र नाथ राम, मुख्य आरक्षी पूनम सिंह, महिला आरक्षी संध्या गौतम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब आपके घर के दरवाजे तक आएंगे औषधीय गुणों वाले पौधे, शिविर में दी गई सरकार की नई मंशा की जानकारी
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हुई गोष्ठी, स्वास्थ्यकर्मियों समेत पत्रकार ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया रक्तदान >>