एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर ईएमटी ने बचाई मां-नवजात की जान
करंडा। क्षेत्र के सिसौड़ा में गर्भवती महिला का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा बच्चा की जान बचाई है। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि करंडा ब्लॉक के सिसौड़ा ग्राम से एक गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए फोन कॉल आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल सूरज गौतम और पायलट बलराम गुप्ता एंबुलेंस लेकर पहुंचे। फिर वो स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण पारिवारिक महिलाओं के सहयोग से ईएमटी ने एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती का प्रसव कराया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल लाकर एडमिट कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और ईएमटी और पायलट का आभार जताया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज