सरकार की मंशा को पूरी निष्ठा से अमली जामा पहना रहे डॉ. विजय यादव, उम्मीदों को दिलाया पंख





ग़ाज़ीपुर। यदि कोई सत्ताधारी दल हो और उसका कोई नेता किस कदर अपनी सरकार के प्रति समर्पण व निष्ठा का भाव रखता है, यदि इसको परखना है तो इसके सबसे बेहतर मानक के सवाल का जवाब ढूंढा जाए तो निश्चित रूप से यही कहा जा सकता है कि वो खुद की सरकार की मंशा के अनुरूप आचरण करे। साथ ही वो सक्षम है वह तो सरकार की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे। इस पूरे खांचे में भाजपा के दिग्गज नेता व लोकप्रिय यदुवंशी चेहरा डा. विजय यादव बिल्कुल फिट बैठते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करना योगी सरकार का चुनावी वादा है, अब इसको अमली जामा पहनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग़ाज़ीपुर के सादात मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में चेयरमैन डा. विजय यादव ने 341 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कराया। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने पारदर्शिता व शासन की मंशा का पूरी तरह से ध्यान रखा। कार्यक्रम का आयोजन भी काफी भव्य तरीके से किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जखनियां के पूर्व प्रत्याशी रामराज बनवासी कार्यक्रम में शरीक हुए। डा. विजय यादव की ओर से रामराज बनवासी, नायब तहसीलदार जयप्रकाश मिश्रा, सादात के चेयरमैन राजनाथ यादव, डॉ सुरेंद्रनाथ प्रजापति सादात खण्ड विकास अधिकारी, विंध्याचल समता पीजी कॉलेज सादात के पूर्व प्राचार्य, रामधनी यादव, अजय शुक्ला, सभाजीत सिंह आदि का माल्यार्पण व स्मृति चिहृ देकर सम्मान किया गया। इसके बाद छात्र/छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। रामराज बनवासी ने कहा कि इस डिवाइस का उपयोग छात्र/छात्राएं सकारात्मक व पठन-पाठन के कार्यों में करें। डा. विजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना काफी बेमिसाल है। इसके कारण गंवई क्षेत्र से संबंध रखने वाले छात्र/छात्राओं को भी डिजिटल तरीके से पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी। इस कार्य के लिए योगी सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। उन्होंने स्मार्टफोन के दुरुपयोग करने से भी आगाह किया। वहीं चेयरमैन सादात राजनाथ यादव ने भी प्रदेश सरकार की इस योजना को तहे दिल से सराहा। इस मौके पर प्राचार्य जयराम यादव, इंजी दिलीप राठौर, अकरम, जितेंद्र, हरिशंकर मिश्रा आदि रहे। संचालन डॉ रामअवध यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में 192 छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन व टैबलेट, उड़ान को तैयार हुए छात्र
एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर ईएमटी ने बचाई मां-नवजात की जान >>