जखनियां में 192 छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन व टैबलेट, उड़ान को तैयार हुए छात्र





जखनियां। शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इसी क्रम में मुड़ियारी स्थित राम नगीना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मां दौलती सहतू स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोडरपुर अतिगांवा, हरिश्चंद्र महाविद्यालय कौला जखनियां, हरिश्चंद्र आईटीआई कॉलेज मौधियां, डॉ पंकज आईटीआई कॉलेज रामपुर बलभद्र के कुल 192 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण बतौर मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान द्वारा किया गया। शेष 90 युवाओं को सोमवार को वितरित किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने योजना से होने वाले लाभ गिनाते हुए कहा कि यह सौगात युवा शक्ति दिवस के अवसर पर दी गई है। उप जिला अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को ये सौगात देने की घोषणा की थी। कहा कि इस स्मार्टफोन से ज्ञान को बढ़ाएं। अगर इसका सही उपयोग करेंगे तो वरदान साबित होगा। कहा कि जो गरीब अभिभावक महंगे मोबाइल नहीं खरीद सकते, उन छात्रों के लिए ये वरदान साबित होगा। इस मौके पर सीडीपीओ धनेश्वर राम, प्रबंधक राम नगीना यादव, डॉ अशोक यादव, डॉ दिनेश, रविशंकर, मुन्नीलाल यादव, केसर यादव, जिला प्रचारक कमलेश, मुराहू राजभर, राजेश भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विशेष शिविर लगाकर मोहम्मदाबाद ब्लॉक में बनाए गए 1250 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड
सरकार की मंशा को पूरी निष्ठा से अमली जामा पहना रहे डॉ. विजय यादव, उम्मीदों को दिलाया पंख >>