स्टेयरिंग फेल होने से सवारियों से भरी बस बीच सड़क पलटी





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल मोड़ के पास भोलेनगर में रविवार को तड़के स्टेयरिंग फेल होने से सवारियों से भरी निजी बस डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलट गई। संयोग अच्छा था कि सभी सवारी बाल बाल बच गए। कुछेक को आंशिक चोटें आईं। जिसके बाद वो निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराकर रवाना हो गए। रविवार की सुबह वाराणसी से गाजीपुर के लिए दिव्यास्त्र बस रवाना हुई। अभी बस भोले नगर के पास पहुंची ही थी कि उसका स्टेयरिंग फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर नई बनी सड़क के डिवाइडर पर चढ़ते हुए वहीं पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवारियों की चीख पुकार मच गई। इसके बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सभी सवारियों को बाहर निकाला। घटना में कोई गंभीर रूप से नहीं घायल हुआ। हालांकि उसमें सवार महाराजगंज निवासिनी ममता 30 पत्नी उमेश, वाराणसी निवासी शिवम 18, उसके साथी विनय 23 समेत करीब आधा दर्जन को आंशिक चोटें आईं। जिन्होंने निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संयोग अच्छा था कि वरना जिस हिसाब से बस पलटी थी हादसा गंभीर हो सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकलवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार ने गरीबों में बांटा कंबल
जनता के बीच जाकर परिवहन आयुक्त ने जांची सरकारी योजनाओं की पूर्ति, आवास की घटिया गुणवत्ता पर कार्रवाई के निर्देश >>