ठंड बढ़ते ही चोरों ने बढ़ायी गर्मी, एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों का ताला चटकाकर उड़ाए हजारों की नकदी व सामान
औड़िहार। थानाक्षेत्र के औड़िहार बाजार में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह दुकानों पर पहुंचे पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई। औड़िहार-जौनपुर मार्ग पर मूरत सोनकर की फल की दुकान है। सोमवार की रात वो दुकान का पटरा बंद कर घर चले गये। अगली सुबह आने पर देखा कि पटरे में लगे तीनों ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था। वहीं बबलू सोनकर की दुकान से चोरों ने 700 नकदी गायब कर दिया। बगल में पान की गुमटी का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया। ठीक बगल में जौहरगंज निवासी धनंजय केसरवानी के पान के गुमती का ताला तोड़ कुछ नकदी सहित सामान उठा ले गए। ठीक सटे मिठाई के दुकान का भी ताला तोड़ सामान गायब कर दिया। इसी सड़क पर गुड्डू मोदनवाल के घर के बरामदे में कारीगर का कपड़ा तथा कुछ नकदी चुरा ले गए। चोरी में सबसे ज्यादा नुकसान स्टेशन रोड स्थित यूनियन बैंक के बगल में एक सैलून संचालक को हुआ। पटना निवासी सद्दाम हुसैन के सैलून का ताला तोड़कर रूपया गायब कर दिया। सद्दाम ने बताया कि दुकान में सप्ताह भर का करीब 15 से 20 हजार रूपया मेहनताना रखा रहता है। जिसे चोर उड़ा ले गए। छोटी से छोटी सामानों की भी चोरी देखकर लोगों का कहना है कि इन घटनाओं को हेरोइनबाजों ने अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस के गश्त करने के बावजूद इस तरह की चोरी नाकामी को दर्शाती है।