रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री ने दिखाई रेलयात्रियों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता, खुश हुए लोग
जखनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीती आधी रात में बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके रेल यात्री सुविधाओं को जांचने व स्टेशन पर किए गए आकस्मिक निरीक्षण पर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन ने हर्ष व्यक्त किया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलयात्री हित के प्रति जो प्रतिबद्धता जताई गई है, वो काबिलेतारीफ है। गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के पश्चात अपने रात्रि प्रवास के दौरान आधी रात को प्रधानमंत्री अचानक बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के एक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना एक ऐतिहासिक कदम रहा है। भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती रही है, ऐसे में पीएम द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर इस लाइफ लाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई गई। वहीं उन्होंने देशभर के उदासीन सांसदों विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया जो लोग रेलयात्री हितों के प्रति उदासीन नजर आते हैं। जम्मू प्रभारी सचिन खजुरिया ने मीटिंग के माध्यम से मांग किया कि एक तरफ रेलवे द्वारा तमाम आधुनिकीकरण के दावे किए जाते हैं, वही कोहरे के नाम पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाता है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा इस पर विचार करते हुए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सुचारू एवं सुरक्षित रूप से ट्रेनों का संचालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री के इस निरीक्षण के बाद ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन द्वारा ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति एक धन्यवाद प्रस्ताव जारी किया गया। इसके साथ ही फेडरेशन ने मांग किया है कि सभी ट्रेनों को सामान्य दर्जा देते हुए सामान्य ढंग से चलाया जाय। जिससे यात्रियों को पूर्व की भांति भारतीय रेलवे का लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर फेडरेशन से जुड़े तेलंगाना से नागेश्वर राव, रामानन्द त्रिपाठी पश्चिम बंगाल से, व्यासभुवनेश चित्तौड़गढ़ से, मंगल सिंह मुंबई से, दिनेश कुमार दिल्ली से, राधा पाण्डेय सिवान के साथ ही सेक्रेटरी व जेडआरयूसीसी सदस्य सन्तोष जायसवाल, जेडआरयूसीसी चंदू सरोज, अनिल कुमार पाण्डेय, वाराणसी मण्डल प्रभारी प्रमोद वर्मा आदि रहे।