अपनी आंखों से जर्जर सड़कों का हाल देख गए डिप्टी सीएम ने जखनियां को दिलाई बड़ी सौगात, नितिन गडकरी ने जखनियां को दिया 875 करोड़ का बजट
जखनियां। बीते 10 दिसम्बर को जखनियां में प्रदेश के डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री केशव मौर्य के आने व सड़कों की जर्जर हो चुकी दशा को अपनी आंखों से देखकर खुद महसूस करने का सकारात्मक परिणाम आया है। लंबे अरसे से जर्जर दशा को प्राप्त हो चुके सादात-जखनियां-मरदह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए उपमुख्यमंत्री की मांग पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 875 करोड़ रुपए का बजट यूपी सरकार को आवंटित किया है। इसके अलावा बेहद खराब स्थिति में जा चुके मनिहारी से फद्दूपुर मार्ग को भी बनाने का आदेश दे दिया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी का लोगों को पता चलने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा यह क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जब भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर सड़क मार्ग से जखनियां विधानसभा में पहुंचे तो सड़कों का हाल समझकर लोगों का दुःख दर्द जाना। कार्यकर्ताओं द्वारा इस क्षेत्र की सड़कों के बारे में अवगत कराने पर उन्होंने मंच से ही घोषणा किया कि जल्द ही सड़कों का कायाकल्प होगा। जिसका परिणाम रहा कि जाने के दो दिन बाद ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस सड़क के लिए 875 करोड़ रुपए का बजट अवमुक्त कर दिया गया। साथ ही मनिहारी-फद्दूपुर मार्ग की मरम्मत का निर्देश जारी हो गया। श्री वर्मा ने कहा कि सैदपुर-मरदह एनएच इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक था, इसके बन जाने से किसानों, नौजवानों, आम जनता के जीवन में खुशीहाली आएगी और इस क्षेत्र में व्यापक बदलाव और विकास होगा। रोजगार के सुअवसर मिलेंगे, पूरा क्षेत्र खुशहाल होगा। किसान सीधे अपना अनाज बड़े बाजारों में ले जाकर बेच सकेगा, पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने घर से मऊ, बनारस आदि जनपदों में शिक्षा ग्रहण करने आसानी से जा पाएंगे, बीमार व्यक्ति के लिए जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर पहुंचना आसान हो जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, प्रशांत सिंह, अशोक गुप्ता, दयाशंकर सिंह, शिवशंकर चौहान, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, अशोक जायसवाल, पीयूष सिंह, जवाहर गुप्ता, विजय गुप्ता, संतोष सोनकर, सुदामा यादव आदि रहे।