बिना भेदभाव के शासन द्वारा कराया जा रहा निःशुल्क खाद्यान्न व अन्य सामग्रियों का वितरण - मसाला सिंह





जखनियां। शासन द्वारा गरीबों को मार्च तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत रविवार से पूरे क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर वितरण कार्य शुरू हो गया। इस दौरान दुकानों पर पात्र कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ ही 1 किग्रा चना, 1 किग्रा नमक, सरसो तेल का वितरण किया गया। क्षेत्र के ससना गांव के कोटेदार नरेंद्र पाल सिंह के यहां 50 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न तेल आदि का वितरण करवाया गया। वहीं पदुमपुर गांव के कोटेदार सुनीता गुप्ता की दुकान पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह मसाला ने 70 लोगों को अपने हाथों खाद्यान्न तेल वितरित किया। कहा कि शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम गरीबों को अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। कहा कि इसके वितरण में शासन द्वारा कोई भेदभाव नहीं किया गया है। सभी लाभार्थियों को इससे लाभान्वित कराया जा रहा है। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि जखनियां ब्लॉक में 115, सादात में 105 व मनिहारी में 104 दुकानदारों ने शासन के आदेशानुसार खाद्यान्न का वितरण किया। बताया कि वितरण में किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तालाब से सिंघाड़ा तोड़ने में लाठी डंडा लेकर भिड़े दो पक्ष, कई हुए लहूलुहान
कार्डधारकों को निःशुल्क मिला चना, नमक व रिफाइंड के पैकेट, एक बार फिर से इसी सरकार को चुनने की कही बात >>