तालाब से सिंघाड़ा तोड़ने में लाठी डंडा लेकर भिड़े दो पक्ष, कई हुए लहूलुहान





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कौला जखनियां गांव में सिंघाड़ा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष की महिलाएं आपस में गाली गलौज करते हुए भिड़ गईं। जिसके बाद दोनों पक्षों से पुरूष भी लाठी डंडों के साथ मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों से कई घायल हो गए। जिसके बाद पहुंची पुलिस घायलों को उपचार को ले गई, वहीं बाकियों को थाने ले गई। गांव निवासिनी मैया देवी पत्नी जगन्नाथ राजभरने अपने तालाब में सिंघाड़े की खेती की थी। इस बीच मुड़ियारी निवासिनी हंसी देवी पत्नी मुक्खू राजभर अपने पुत्र पंधारी, छोटू को लेकर सिंघाड़ा तोड़ने पहुंची। जिसके बाद उनके बीच विवाद हो गया। घटना में मैया देवी की तरफ से उनके बच्चे अखिलेश, मुकेश, अंजली व दूसरी तरफ से बाकी के सभी आपस में लाठी डंडा लेकर भिड़ गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गश्त कर रही पुलिस वहां पहुंची और उन्हें अलग किया। इसके बाद उपचार को लेकर गई। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहनों की सूनी हुई राखी की थाली, रोटावेटर से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत, एक सप्ताह में हुई दूसरी मौत
बिना भेदभाव के शासन द्वारा कराया जा रहा निःशुल्क खाद्यान्न व अन्य सामग्रियों का वितरण - मसाला सिंह >>