कार्डधारकों को निःशुल्क मिला चना, नमक व रिफाइंड के पैकेट, एक बार फिर से इसी सरकार को चुनने की कही बात
सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप पहली बार राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क रूप से खाद्यान्न के साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से चना, नमक, पॉम ऑयल, सरसो तेल आदि का वितरण किया गया। कस्बा स्थित कोटेदार रमेश सोनकर के पुत्र टिंकू सोनकर ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। बताया कि योजना के अनुसार, कार्डधारक को चना, नमक व रिफाइंड ऑयल के अलावा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कार्ड के प्रति यूनिट के हिसाब से 3 किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल व अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। वितरण की जानकारी मिलते ही कार्डधारक अपने-अपने दुकानों पर जुट गए। रमेश सोनकर के दुकान पर पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर व शीला सोनकर ने पात्रों को चना आदि के पैकेट वितरित किया। जिसे पाकर वो चहक उठे। कहा कि पहली ऐसी सरकार है, जिसने हम गरीबों के बारे में इतना सोचा है। एक बार फिर से हमें इसी सरकार की जरूरत है।