पूर्व विधायक व सहयोगियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम, सच्ची श्रद्धांजलि के लिए मांगी जिले की सातों विधानसभा सीटें
मुहम्मदाबाद। ‘पूर्वांचल की जनता को क्षेत्रवाद,जातिवाद को भूल कर विकास वाद को मजबूत करना होगा, जो माफिया तंत्र शांत बैठे थे अब धीरे धीरे निकल रहे हैं। उनको जवाब आपको देना है। ऐसे लोग न सफल हों इसका ध्यान भी आपको देना है।’ उक्त बातें सोमवार को मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में आयोजित पूर्व विधायक कृष्णानंद राय एवं उनके 6 सहयोगियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहीं। कहा कि ये संत महात्माओं की धरती है। हम शिक्षा की शुचिता, फोरलेन सड़क, मेडिकल कालेज आदि के लिए काम करते हैं। विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वो बदनाम करने के लिए आ रहे हैं। अष्ट शहीदों एवं सप्त शहीदों के सम्मान मे नारे लगवाते हुए उप मुख्यमंत्री ने विधायक अलका राय को वीरांगना तथा कृष्णानंद राय को वीर पुरूष बताया। कहा कि हम हिन्दू मुसलमान की बात नहीं करते, हम हिन्दुस्तानियों की बात करते हैं। कहा कि हमारी सरकार ने बीते 4 सालों में पौने पाँच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और एक भी नियुक्ति पर भेदभाव या धांधली का आरोप नहीं लग सका। यूपी टीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना पर कहा कि इस मामले में कठोर से कठोरतम कार्यवाही हुई है। बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। जिन लोगों ने नकल को धंधा बनाया है, उनके खिलाफ अभियान चला है और ऐसे लोग जेल मे होंगे। डिप्टी सीएम ने गाजीपुर की जनता से कहा कि जिले की सभी 7 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत ही स्व. कृष्णानंद राय व उनके साथियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायक सुभाष पासी, अभिनव सिन्हा, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, विजय शंकर राय, बृजेन्द्र राय, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, व्यासमुनी राय, गुलाम कादिर राइनी, संकठा प्रसाद मिश्रा, शशिकान्त शर्मा, किरन सिंह, अजीत सिंह, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, शशांक राय, सतीश राय, राजेश राय बागी, आलोक शर्मा आदि रहे। आभार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा तथा संचालन कृष्ण बिहारी राय ने किया।