अमृत महोत्सव में निकली भारत माता की झांकी, अमर शहीदों के परिजन हुए सम्मानित, महिलाओं व युवतियों ने उतारी आरती





नन्दगंज। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन भारत माता की झांकी बेलसडी, बेलासी, बागी, चंडीपुर, सरौली, मटखन्ना, नारीपंचदेवरा, पचारा आदि गांवों में निकाली गयी। झांकी पहुँचते ही गांव की महिलायें, पुरुषों, औऱ बच्चों ने भारत माता की झांकी का स्वागत किया। भारत माता की झांकी जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां पर मौजूद उस क्षेत्र की जनता भारत माता की जय के उद्घोष के साथ झांकी का स्वागत कर रहे थे। शहीदों की धरती बाघी गांव में महिलाएं और पुरुषों द्वारा भारत माता की आरती की गयी। इसके बाद अमृत महोत्सव के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दुक्खी कुशवाहा के पुत्र रामकृत कुशवाहा और कारगिल शहीद स्व. शेषनाथ यादव की भाभी हंसा यादव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव, समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रशान्त सिंह, तेरसू यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लगातार तीसरे शिक्षा माफिया की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क, जिले में अब तक 3 शिक्षा माफियाओं की करीब 24 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए महात्मा ज्योतिराव फुले, दी गई श्रद्धांजलि >>