लगातार तीसरे शिक्षा माफिया की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क, जिले में अब तक 3 शिक्षा माफियाओं की करीब 24 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
गाजीपुर। प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एक बार फिर से शिक्षा माफिया के अवैध अरमानों पर सरकारी बुलडोजर चलाया गया है। सीओ सिटी ओजस्वी चावला के निर्देशन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा पुत्र स्व बंशी कुशवाहा के फतेउल्लापुर स्थित 0.3098 हेक्टेयर भूमि व निर्मित इमारत की पुलिस ने कुर्की कर दी। सब-रजिस्ट्रार द्वारा दिए गए आख्या के अनुसार उक्त भूमि व इमारत की कीमत 4 करोड़ 79 लाख 21100 रूपए है। सीओ सिटी के साथ पहुंचे कर्मियों ने मुनादी कराकर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि उक्त कार्रवाई को मिलाकर नकल माफिया पारस कुशवाहा गैंग के अब तक लगभग 24 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जा चुका है। जिसमें गैंग के सरगना पारस कुशवाहा की 12 करोड़ 31 लाख की संपत्ति समेत राजेंद्र कुशवाहा की 6 करोड़ 96 लाख व महेंद्र कुशवाहा की 4 करोड़ 79 लाख की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।