मिशन प्रेरणा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, धांधली करने के आरोपी 4 एआरपी पर होगी विभागीय कार्रवाई
सैदपुर। मिशन प्रेरणा की मासिक बैठक नगर स्थित डायट सभागार में हुई। जिसमें डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत डायट मेन्टर, एसआरजी, एआरपी आदि की बैठक ली। इस दौरान सभी ब्लॉक के एआरपी ने अपने ब्लॉक की शैक्षिक प्रगति को साझा किया। डायट प्राचार्य ने ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला आयोजित करने, ऑनलाईन प्रशिक्षण पूर्ण करने लक्ष्य के सापेक्ष सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आदि करने के निर्देश दिए। एसआरजी, एआरपी व मेन्टर से कहा कि राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अधिक से अधिक शिक्षकों को प्रतिभाग कराएं व बेहतर शिक्षकों का चयन कर भेजें। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने भी सकारात्मक प्रयास करने को प्रेरित किया। इस 4 एआरपी की धांधली देखने को मिली। उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर मौजूद थे, लेकिन वो नदारद थे। इसकी जांच कराकर डायट प्राचार्य ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही। बताया कि बैठक से सदर के नीरज सिंह बिशेन, मरदह के राजीव सिंह, बाराचंवर के सुधीर सिंह व वीरेश सिंह यादव बैठक से गायब थे व उनके हस्ताक्षर मौजूद थे। इस मौके पर बीईओ महेंद्र प्रताप सिंह, डायट प्रवक्ता डॉ अनामिका, हरिओम प्रताप यादव, बृजेश कुमार, आलोक तिवारी, शिव कुमार पांडेय, सुमन तिवारी, डॉ साजिया रसीदी, निधि सोनकर, अंकिता सिंह, जिला समन्यवक अरुण प्रकाश यादव, अमित राय, एसआरजी प्रीति सिंह, रितेश, अभिषेक कुमार, अरुण राय, प्रीतम सिंह आदि रहे। संचालन सर्वेश राय ने किया।