मतदान के प्रति रंगोली बनाकर छात्राओं ने किया जागरूक, क्विज में आदित्य ने मारी बाजी
सादात। स्थानीय बापू महाविद्यालय प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 14 टोलियों में बंटकर छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मतदाता जागरूकता विषयक रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. पीयूष वर्मा, डॉ. अवनीश राय, डॉ. संतोष सिंह रहे। प्रथम पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष के ग्रुप डी, बीएससी द्वितीय वर्ष के ग्रुप ए को, द्वितीय पुरस्कार बीएससी 1 ग्रुप ए, बीएससी 3 ग्रुप ई व तृतीय पुरस्कार बीएससी 3 ग्रुप ए एवं बी को संयुक्त रूप में मिला। प्रतियोगियों की रंगोलियों को निर्णायक मंडल ने जमकर सराहा। प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने सभी छात्रों को मतदान करने और मतदाता बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया कुल 28 अंक की परीक्षा में 26 अंक प्राप्त कर बीएससी प्रथम वर्ष के आदित्य प्रजापति ने प्रथम, 25-25 अंक प्राप्त कर शिवानी मिश्रा, पल्लवी सिंह द्वितीय व एवं 24-24 अंक प्राप्त कर सूरज कन्नौजिया, आरती सोनकर, विजयलक्ष्मी सिंह, श्रृष्टि सिंह, आकांक्षा यादव तृतीय स्थान पर रहे। उक्त प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के आदेश से कराई गई। इस मौके पर बीएलओ अशोक कुमार यादव, उमाशंकर यादव, महाविद्यालय कर्मी उमेश सिंह, छोटेलाल, पवन, राकेश आदि रहे।