बीएलओ ने गांव में चलाया जागरूकता अभियान, भरवाए फॉर्म 6 व फॉर्म 8





सैदपुर। क्षेत्र के जीयनचक बूथ के बीएलओ विवेक सिंह ने गांव की बस्तियों में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया और 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं का फार्म 6 भरा। वहीं जिन अशुद्ध पहचान पत्र वाले मतदाताओं के लिए फार्म 8 भरा गया। मतदाता सूची में डबल, शिफ्टेड, मृतक और लापता लोगों का विलोपन सूची के माध्यम से मतदाता सूची से नाम खारिज किया गया। बीएलओ विवेक सिंह ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे करके ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो मतदाता बनने के दायरे में आते हैं। ताकि 2022 में होने वाले चुनाव में कोई भी योग्य व्यक्ति वोट देने से वंचित न रह जाए। इस दौरान बीएलओ के साथ सुपरवाइजर अमरनाथ, प्रधानाध्यापक रामाश्रय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दादी राणी सती का 56 भोग से हुआ वार्षिक श्रृंगार, मुंबई की गायिका ने बिखेरा संगीत का जादू
मिशन प्रेरणा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, धांधली करने के आरोपी 4 एआरपी पर होगी विभागीय कार्रवाई >>