सर्दियों में लोगों की समाजसेवी से अछूते रह जाने वालों की मदद को निकले अभिषेक, दिया कंबल
सैदपुर। सर्दियां शुरू होते ही नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक साहा ने सड़कों किनारे जीवन यापन करने वाले मानसिक विक्षिप्तों को सर्दियों से बचाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में अभिषेक ने शनिवार को सैदपुर के 30 किलोमीटर क्षेत्र में अपने साथियों संग भ्रमण किया और सड़क किनारे रहने वाले 7 मानसिक विक्षिप्तों को खोजकर उन्हें कंबल ओढ़ाकर सर्द रात से बचाने का इंतजाम किया। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी दी। कहा कि सर्दियों में हर कोई गरीबों की सुध लेना चाहता है, लेकिन सड़क किनारे रहने वाले इन बेसहारा लोगों की कोई सुध नहीं लेता। जबकि ये अपनी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण किसी से कुछ मांग भी नहीं पाते। ऐसे में अब इस तरह के लोगों को ढूंढकर ही हम मदद करेंगे। इस मौके पर राकेश निषाद, रविंद्र कुमार, नितेश कुमार बंदे, गोविंद निषाद आदि रहे।