‘हमारा अधिकार है मतदान, मिलकर चुनेंगे योग्य इंसान’ नारे के साथ सड़कों पर घूमे स्कूली बच्चे, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी





सैदपुर। नगर में शनिवार को तहसील प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कई स्कूलों के बच्चों ने पैदल घूमकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली के पूर्व तहसील परिसर में ही सभी को मतदान के लिए उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात एसडीएम व सीओ बलराम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात रैली राजमार्ग 29 से मुख्य बाजार होते हुए, पश्चिम बाजार, नई सड़क, पूरब बाजार से पुनः अपने स्कूलों पर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिसमें आधी रोटी खाएंगे... मतदान करने जाएंगे, हमारा अधिकार है मतदान... मिलकर चुनेंगे योग्य इंसान आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। एसडीएम ने कहा कि मतदान 18 वर्ष के बाद से हर नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करके हम देश, प्रदेश व अपने क्षेत्र के विकास में अपना सबसे बड़ा व मुख्य योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, जयधनी सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदान कर अपने सबसे बड़े नागरिक अधिकार का अवश्य करें प्रयोग, सूची में दर्ज कराएं नाम - एसडीएम
सर्दियों में लोगों की समाजसेवी से अछूते रह जाने वालों की मदद को निकले अभिषेक, दिया कंबल >>