विपक्ष से सत्ताधारी विधायक बनते ही फॉर्म में आए सुभाष पासी, सड़कों की मरम्मत के लिए डिप्टी सीएम को दिया पत्र, अमित शाह से भी की मुलाकात





सैदपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण को लेकर विधायक सुभाष पासी शनिवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले। उन्होंने पत्रक सौंपकर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सैदपुर-शादियाबाद, सिधौना-बिहारीगंज समेत दर्जनों सड़कों के मरम्मत मांग की। उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के चीफ से बातकर क्षतिग्रस्त सड़कों का स्टीमेट बनाकर शीघ्र ही विधायक के माध्यम से भेजवाने की बात कही। भरोसा दिया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी औपचारिक मुलाकात कर उन्हें भगवा साफा पहनाया। विधायक सुभाष पासी ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी व अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सुभाष पासी समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसके बाद से ही सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष से एक झटके में सत्ताधारी दल के विधायक होने के बाद से ही वो लगातार क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों व बड़े नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति उनके सामने रख रहे हैं। सदस्यता लेने के बाद वो मुख्यमंत्री से भी मिले थे। अब उन्होंने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इसके बाद डिप्टी सीएम को सैदपुर से भितरी होते हुए शादियाबाद, सिधौना से बिहारीगंज, पहाड़पुर से कुर्बान सराय, लक्ष्मी पेट्रोल पंप से होली क्रास स्कूल होते हुए पचरासी गांव, अठगांवां से मौधा, रावल मोड़ से रामपुर मांझा, कनेरी से गौरा, पियरी से चकेरी, भीमापार से माहपुर, भीमापार से सेमरौल जाने वाली सड़क की दशा के बारे बताया और फोटो दिखाकर सड़कों की स्थिति डिप्टी सीएम को बताई। जिस पर उन्होंने भरोसा दिया कि अब सड़क की दशा को हर हाल में सुधारा जाएगा। विधायक ने कहा कि सैदपुर समेत पूरे जिले की जनता को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित में सड़क की मरम्मत किया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे, अर्जुन पासी, राजेंद्र यादव आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सर्दियों में लोगों की समाजसेवी से अछूते रह जाने वालों की मदद को निकले अभिषेक, दिया कंबल
दो बाइकों की टक्कर में दंपति समेत सगे भाई घायल, दंपति ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर >>