मतदान कर अपने सबसे बड़े नागरिक अधिकार का अवश्य करें प्रयोग, सूची में दर्ज कराएं नाम - एसडीएम





सैदपुर। नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्रों को निष्पक्ष मतदान के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलाई। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ माह शेष हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं को जोड़ने का काम शुरू किया है। कहा कि यहां अधिकांश लोग ऐसे होंगे, जो इसी वर्ष 18 की उम्र में पहुंचे हैं। ऐसे में अपने गांव या कस्बे के बीएलओ से मिलकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर पहली बार वोट देने अवश्य जाएं। कहा कि मतदान करना हमारा सबसे बड़ा व प्रमुख नागरिक अधिकार है। ऐसे में इसे कतई न जाया होने दें। कहा कि अगर कोई प्रत्याशी नापंसद है, इसके बावजूद सिर्फ विरोध जताने के लिए मताधिकार का बहिष्कार न करें, क्योंकि ऐसा करने से वो व्यक्ति भी आपका जनप्रतिनिधि बन सकता है, जिसे आप नापसंद करते हों। इसलिए मतदान करने अवश्य जाएं और निर्भिक व निष्पक्ष होकर मतदान करें। इसके पश्चात सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, प्रशिक्षक अच्छेलाल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना जनप्रतिनिधि बने डॉ. विजय यादव ने गाजीपुर को दिलाई बड़ी सौगात, बाबा रामदेव ने कैथी को दिया योग ग्राम निरामय इंस्टीट्यूट का तोहफा
‘हमारा अधिकार है मतदान, मिलकर चुनेंगे योग्य इंसान’ नारे के साथ सड़कों पर घूमे स्कूली बच्चे, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी >>