बच्चों समेत शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की योग्यता मापने को हुआ सर्वे, जिले के 206 केंद्रों पर भारत सरकार ने कराई परीक्षा





बहरियाबाद। छात्रों का शैक्षिक स्तर जानने हेतु शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा स्थानीय आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय चकफरीद व क्षेत्र के शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज सलेमपुर बघाई सहित जनपद के 206 केंद्रों पर आयोजित कराई गई। इस दौरान सर्वे में कक्षा 3, 5, 8 एवं 10 के छात्रों, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विषय के अध्यापकों से प्रश्नावली की ओएमआर शीट भरवाई गयी। परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने बताया कि सर्वे के माध्यम से छात्रों को वर्तमान में सीखने का स्तर जानकर भविष्य में सीखने-सिखाने की योजना और नीतियां तैयार की जाएगी। परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए डिस्ट्रिक लेवल कोआर्डिनेटर, फील्ड इनवेस्टीगेटर तथा ऑब्जर्वर लगाए गए थे। डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में राजकीय, नवोदय, मदरसा, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के, सहायता प्राप्त, परिषदीय, आश्रम पद्धित सहित सभी प्रकार के विद्यालय सम्मिलित किये गए थे। राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए व डायट प्रवक्ता डॉ. सर्वेश रॉय, शिव कुमार पांडेय आदि द्वारा निरीक्षण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेलवे ने आमजन की पूरी कर दी सबसे बड़ी मांग, इस पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा संचालन, बिना रिजर्वेशन करेंगे यात्रा
जिले में होगा दो दिवसीय स्टेट क्वान की डो रेफरी सेमिनार, क्वान की डो की सीखेंगे बारीकियां >>