जिले में होगा दो दिवसीय स्टेट क्वान की डो रेफरी सेमिनार, क्वान की डो की सीखेंगे बारीकियां





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में क्वान की डो खेल से संबंधित राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन 13 व 14 नवम्बर को किया जाएगा। जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित सिंह ने बताया कि आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला क्वान की डो संघ गाजीपुर सहयोगी की भूमिका अदा करेगी। बताया कि दिसम्बर में राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है, इसके पूर्व प्रदेश के समस्त जिले अपने डिस्ट्रिक्ट टीम का सेलेक्शन आयोजित करेंगे। इसी उद्देश्य से राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेजबान गाजीपुर के अलावा अलीगढ़, बहराइच, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी आदि जनपदों से 25 क्वालीफाइड ऑफिशियल्स को चुना गया है। चुने गए सभी ऑफिशियल्स को क्वान की फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार इन 2 दिनों तक होने वाले 4 सत्रों में क्वान की डो खेल की तकनीकी बारीकियों के साथ ही आधिकारिक व इंटरनेशनल क्वान की डो संघ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर राज्य स्तरीय रेफरी के लिए तैयार कराएंगे। राज्य संघ के सयुंक्त सचिव व अलीगढ़ के अध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी जिला संघों को सम्पूर्ण तैयारियों से अवगत करा दिया गया है। सभी अधिकारी क्वान की डो खेल के गणवेश में उपस्थित होंगे। बताया कि प्रतिभागी रेफरी को आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों समेत शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की योग्यता मापने को हुआ सर्वे, जिले के 206 केंद्रों पर भारत सरकार ने कराई परीक्षा
बिना जनप्रतिनिधि बने डॉ. विजय यादव ने गाजीपुर को दिलाई बड़ी सौगात, बाबा रामदेव ने कैथी को दिया योग ग्राम निरामय इंस्टीट्यूट का तोहफा >>