रेलवे ने आमजन की पूरी कर दी सबसे बड़ी मांग, इस पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा संचालन, बिना रिजर्वेशन करेंगे यात्रा





वाराणसी। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद रही पैसेंजर ट्रेनों को लेकर पूर्वोत्तर रेल ने रेल यात्रियों की बड़ी मांग को मानते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। अब बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों को पुनः पहले की तरह संचालित कराया जाएगा। पूर्वोत्तर रेल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि बनारस-भटनी-बनारस दैनिक अनारक्षित गाड़ी का संचालन 18 नवम्बर से किया जायेगा। बताया कि इस गाड़ी में सभी यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बताया कि गाड़ी संख्या 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी बनारस से 06ः40 बजे से चलकर वाराणसी जं. पर 07ः00, वाराणसी सिटी से 07ः15 बजे, सारनाथ से 07ः25 बजे, कादीपुर से 07ः38 बजे, राजवाड़ी से 07ः42 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 07ः48 बजे, औड़िहार से 08ः10 बजे, माहपुर से 08ः22 बजे, सादात से 08ः40 बजे, हरमुजपुर हाल्ट से 08ः48 बजे, जखनियाँ से 08ः57 बजे, दुल्लहपुर से 09ः16 बजे, नायकडीह हाल्ट से 09ः23 बजे, पिपरी डीह से 09ः32 बजे, पनियरा हाल्ट से 09ः38 बजे, मऊ से 10ः10 बजे, इंदारा से 10ः23 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 10ः31 बजे, किरिहड़ापुर से 10ः40 बजे, गोविंदपुर हाल्ट से 10ः49 बजे, बेल्थरा रोड से 10ः57 बजे, तुर्तिपार हाल्ट से 11ः06 बजे, लाररोड से 11ः14 बजे, सलेमपुर से 11ः36 बजे, पीओकोल हाल्ट से 11ः45 बजे छूटकर 12ः10 बजे भटनी पहुँचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01747 अनारक्षित गाड़ी भटनी जं. से 15ः20 बजे प्रस्थान कर पीओकोल हाल्ट से 15ः38, सलेमपुर से 15ः35 पर, लाररोड से 15ः50 पर, तुर्तीपार हाल्ट से 15ः57, बेल्थरा रोड से 16ः07, गोविंदपुर दुगली हाल्ट से 16ः15, किरिहड़ापुर से 16ः25, चकरा रोड से 16ः35, इंदारा जं. से 16ः45 बजे, मऊ जं से 17ः05 बजे, पनियरा हाल्ट से 17ः14 बजे, पिपरीडीह से 17ः20 पर, नायकडीह हाल्ट से 17ः28 बजे, दुल्लहपुर से 17ः35 बजे, जखनियाँ से 17ः45 बजे, हरमुजपुर हाल्ट से 17ः50 बजे, सादात से 18ः05 बजे, माहपुर से 18ः30 बजे, औड़िहार से 18ः48 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 18ः56 बजे, राजवाड़ी से 19ः02, कादीपुर से 19ः15 बजे, सारनाथ से 19ः30 बजे छूटकर 20ः10 बजे वाराणसी सिटी पहुँचकर टर्मिनेट होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाता पंजीकरण शिविर में लोगों को किया गया जागरूक, 18 के पार हर भारतीय को मतदाता बनाने की अपील
बच्चों समेत शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की योग्यता मापने को हुआ सर्वे, जिले के 206 केंद्रों पर भारत सरकार ने कराई परीक्षा >>